header ads

IMEI Number । मोबाइल में आई एम ई आई नंबर क्या होता हैं ?

IMEI Number Kya Hota Hai ?
 Kya Hota Hai ? IMEI नंबर क्या होता हैं ?

 

IMEI Number । मोबाइल में आई एम ई आई नंबर क्या होता हैं ?

इस लेख में हम लोग मोबाइल के IMEI के बारे में जानेंगे ।

 IMEI क्या होता है ?

IMEI Number Kya Hota Hai ? IMEI नंबर क्या होता हैं ?
IMEI Number Kya Hota Hai ?

IMEI का फुल फॉर्म (International Mobile Equipment Identity) हैं  इसे हम हिन्दी में अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान कहते हैं । यह एक यूनिक नंबर है, जो हर उस हैंडसेट को दिया जाता है जिसे आधाकारिक तरीके से बेचा जाए।

  IMEI Number के कितने फायदे हैं ।


अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराते वक्त आपको IMEI नंबर की भी जानकारी देनी होती है। फिर स्थानीय कानून के आधार पर, आपके फोन को नेटवर्क इस्तेमाल करने या उससे कॉल करने पर रोक लगाया जा सकता है।

ऐसा संभव IMEI को ब्लैकलिस्ट  करने पर संभव होता है।

IMEI नंबर क्या होता हैं ?
IMEI नंबर क्या होता हैं ?


गौर करने वाली बात है कि IMEI का संबंध SIM स्लॉट से है, इसलिए डुअल सिम वाले फोन में दो IMEI नंबर होते हैं। सिर्फ फोन ही नहीं, जिन टैबलेट में सिम लगाने का ऑप्शन होता है, उनके भी IMEI नंबर होते हैं।

 इस वजह से इमरजेंसी के वक्त यह नंबर बेहद ही अहम हो जाता है।

अगर आपके खोए हुए या फिर चोरी हुए फोन को लोकेट कर लिया जाता है, तो IMEI नंबर के जरिए ही यह साबित हो सकता है कि वह आपका ही फोन है।

 IMEI Number कैसे चेक करें ?

 दोस्तों तो चलिए अब हम लोग मोबाइल का आई एम ई आई नंबर कैसे चेक करते हैं , इसे जान लेते हैं । सबसे पहले आपको अपने मोबाईल फोन के डायल पैड में *#06# डॉयल करने पर आपके मोबाईल का IMEI Number दिखा देगा ।


आप इस तरह से अपने फोन का IMEI नंबर जान सकते हैं।

अब आपको IMEI के इन उपयोगिताओं को आप जान ही गये होंगे ।