अब आप भी बना सकते हैं , व्हाइट बोर्ड एनिमेशन विडियो वो भी प्रोफेशनल तरीके से
दोस्तों आज हम लोग व्हाइट बोर्ड एनिमेशन के बारे में बात करने वाले हैं । अब आप लोग भी इस साफ्टवेयर के मदद से प्रोफेशनल तरीके से व्हाइट बोर्ड एनिमेशन विडियो बना सकते हैं ।
तो चलिए दोस्तों आज हम लोग कुछ नया सीखते हैं ।
व्हाइट बोर्ड एनिमेशन क्या है ?
आज कल दोस्तों व्हाइट बोर्ड एनिमेशन विडियो ट्रेन्ड पर हैं । जानते हैं क्यू , क्योंकि इस समय आप लोग यूट्यूब पर के अधिकतर विडियो का इन्ट्रो , विडियो आप लोगो को देखने को मिला होगा ।
खासकर हाथ से लिखने वाला विडियो काफी पॉपुलर हैं । अब आप भी बना सकते हैं , व्हाइट बोर्ड एनिमेशन विडियो वो भी प्रोफेशनल तरीके से ।
आइए अब हम लोग जानते हैं , कि व्हाइट बोर्ड एनिमेशन विडियो कैसे बनाते हैं ?
किस साफ्टवेयर का प्रयोग करके व्हाइट बोर्ड एनिमेशन विडियो बनाते हैं ?
दोस्तों आज हम लोग व्हाइट बोर्ड एनिमेशन विडियो बनाने के लिए Video Scribd नाम का साफ्टवेयर इस्तेमाल करेंगे ।
दोस्तों यह साफ्टवेयर सिर्फ कम्प्यूटर और लैपटॉप यूजर के लिए है । दोस्तों पहले आप इसका ट्रायल वर्ज़न इसके आफिशियल बेबसाईट पर से डाउनलोड कर ले ।
फिर आप को इसमें गूगल के जीमेल एकाउंट से खाता बना सकते हैं । फिर आप इस साफ्टवेयर का इस्तेमाल कर के इसका मजा ले ।
इसके क्या खास फीचर्स हैं जो इसको खास बनाते हैं ?
दोस्तों इसके खास फीचर्स के बारे में बात करे तो इसका सबसे बड़ा और खास फीचर इस का सिम्पल और यूजर फ्रेंडली डिजाइन । इस साफ्टवेयर को कोई बच्चा भी इस्तेमाल कर सकता है ।
हमारा उद्देश्य है आप लोगो को तकनीकी दुनिया की नयी नयी तकनीकी जानकारी जैसे , टिप्स और ट्रिक्स , रिव्यू , टुल्स , एप्प रिव्यू से सम्बन्धित समाचार और जानकारी , आप लोगों तक पहुंचना ।
अब आपके ऊपर है कि आप लोग इन जानकारियों का कितनी अच्छी तरीके से समझते हैं । आशा करता हूं कि आप लोग हमारे इस बात को समझ गए होंगे ।