header ads

VPN Kya Hota Hai ? Iska Istemal Kaise Karate Hai ?

VPN Kya Hota Hai ? Iska Istemal Kaise Karate Hai ?

 
VPN Kya Hota Hai ?
VPN Kya Hota Hai ? Iska Istemal Kaise Karate Hai ?

 

VPN का Full From Virtual Private Network हैं, इसे हिन्दी में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (आभासी निजी सजांल) कहते हैं ।


VPN  का काम Internet पर काम कर रहे User  के डेटा को Hacker's से सुरक्षित रखने में मदद करता है ।
 VPN का सबसे अहम् काम होता है ।

आपके Conection को या फिर आप Internet पर जो भी काम कर रहे हैं ,
उन सभी को सुरक्षित रखना और उसके साथ साथ VPN का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायेदा ये है ,
की internet पर जो भी Restrictions होते हैं जैसे कुछ कुछ ऐसे Website हैं ।



 जिसको हम अपने देश में Access नहीं कर सकते हैं तो वो Website हम VPN की मदद से आसानी से Access कर पाएंगे ।
मतलब जो Website आपको पहले देखने की इजाजत नहीं मिलती थी अब वो Website आप VPN के जरिये से देख सकते हैं ।


इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ?



इसे इस्तेमाल करने के लिए आप Google के Play Store पर से आपको VPN का App डाउनलोड करना पड़ेगा ।

कुछ पॉपुलर Vpn App जैसे,

Turbo Vpn  ,  Holl VPN  ,  Touch VPN  ,  Fly VPN  ,  Yoga VPN अगर आप अलग से VPN App नहीं Download करना चाहते हैं ,

 तब आपआपके लिए सबसे बढिया तरीका है, Security Master App जिसमें आपको Antivirus, Security, Cleaner के साथ आपको फ्री VPN भी मिलता है ।

आशा करता हूँ कि आपको इस लेख से VPN के बारे में कुछ जानकारी मिली होगी ।